पेरिस, । फ्रांस से ब्रिटेन जाने की कोशिश कर रहे करीब 31 शरणार्थियों की बुधवार को मौत हो गई। ये सभी इंग्लिश चैनल (English Channel) पार कर रहे थे तभी इनकी नौका पलट गई। फ्रांस के स्थानीय मेयर ने यह जानकारी दी है। शरणार्थियों के साथ हुए इस हादसे के बाद प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने आपात बैठक बुलाई और हादसे पर दुख व अफसोस प्रकट किया है।
