Post Views:
338
नई दिल्ली, । E-Challan Fraud: साइबर अपराध की दुनिया में एक नए फॉर्मूले से फ्रॉड की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें एक क्लिक मात्र से आपके बैंक में जमा गाढ़ी कमाई का बड़ा हिस्सा अपराधियों के हाथ लग जाता है। इस अपराध को अंजाम देने के लिए फर्जी ई-चालान का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे कई सारे मामले दिल्ली से सटे नोएडा में दर्ज किए गए हैं, जिसमें यातायात नियम तोड़ने का जिक्र होता है, फिर उसी हिबास से जुर्माने की राशि जमा करनी होती है। इस लिंक को ओपन करते ही आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है।
कैसे करें फर्जी ई-चालान की पहचान
- नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि ई-चालान का मैसेज किसी भी व्यक्ति को नहीं भेजा रहा है। वहीं अगर किसी को ई-चालान का मैसेज आता है, तो उसे सबसे पहले https//echallan.parivahan.gov.in/index/accused Callan पर जाकर चेक करना चाहिए।
- वही 9971009001 फोन नंबर से भी फर्जी ई-चालान से जुड़ी किसी भी समस्या की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- अगर किसी को यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर जुर्माना जमा करने का मैसेज आए, तो सावधान हो जाना चाहिए। क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि जुर्माना भरने के मैसेज में आए लिंक को ओपन करते ही बैंक अकाउंट खाली हो जाए।