Post Views:
1,629
राजस्थान उपचुनाव मतगणना: शुरूआती रुझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे
नई दिल्ली: राजस्थान की धरियावद व वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को जारी वोटों की गिनती में शुरुआती रूझान में दोनों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार अपने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार पूर्वाह्न 11 बजे तक की गणना में वल्लभनगर में कांग्रेस की प्रीति सिंह शक्तावत अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उदयलाल डांगी से 3405 वोटों से आगे हैं।
पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों के लिये हुये उपचुनावों के लिए मतगणना जारी है और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सभी सीटों पर भारी अंतर से आगे चल रहे हैं। पश्चिम बंगाल में चार विधानसभा सीटों के लिये उपचुनाव 30 अक्टूबर को हुआ था। रिपोटरं के अनुसार तृणमूल कांग्रेस दक्षिण 24 परगना के गोसाबा, उत्तर 24 परगना के खरदाह, नदिया के शांतिपुर और कूचबिहार जिले के दिनहाटा में आगे चल रही थी।