- पश्चिम बंगाल भाजपा में सियासी कलह की अटकलों के बीच सुवेंदु अधिकारी ने आज गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमित शाह ने सुवेंदु अधिकारी को मिलने के लिए दिल्ली बुलाया था, इसी कड़ी में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। मुलाकात के सियासी मायने क्या है इसको लेकर तस्वीर साफ नहीं है, लेकिन राजनीतिक जानकारों की मानें तो बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष और सुवेंदु अधिकारी के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
दरअसल, भाजपा बंगाल में 3 से 77 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बन गई है। वहीं ममता बनर्जी को नंदीग्राम में मात देने से शुभेंदु अधिकारी का सियासी कद काफी हद तक बढ़ गया है। बंगाल भाजपा की एक नेता का कहना है कि विधानसभा चुनाव में पार्टी के हारने के बाद स्थिति बहुत खराब हो गई है। हमारे जमीनी कार्यकर्ता ही हमें छोड़कर जा रहे हैं। भाजपा के पुराने लोग भी सुवेन्दु अधिकारी और तृणमूल से आए नेताओं के रवैये से खुश नहीं हैं। बंगाल भाजपा के एक उपाध्यक्ष का कहना है कि यही हाल रहा तो पार्टी के कार्यकर्ताओं के जाने का सिलसिला जारी रहेगा।