कोलकाता, : पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद से कोरोना वायरस बेकाबू हो गया है। जिस वजह से शनिवार को वहां पर 144 मौतें हुईं। ये राज्य में एक दिन में हुई मौत का उच्चतम आंकड़ा है। इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट भी 9.8 प्रतिशत पहुंच गया है। हालांकि रोजाना के मरीजों की संख्या में मामूली गिरावट आई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने रविवार से 30 मई तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में 19,511 मामले सामने आए हैं। 10 दिनों बाद ऐसा हुआ जब आंकड़ा 20 हजार से नीचे गया। इसके साथ ही कुल मामलों की संख्या 11 लाख से अधिक हो गई है, जिसमें 13,137 लोगों की मौत हुई है। राजधानी कोलकाता की बात करें, तो वहां पर 3,951 नए मामले सामने आए और 30 मौतें हुईं, जबकि उत्तर 24 परगना जिले में 4,279 मामले दर्ज किए गए। साथ ही यहां पर 35 मौतें हुई हैं।