News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

बंगाल में हिंसाः हुगली में भाजपा दफ्तर में टीएमसी कार्यकर्ताओं ने लगाई आग


  • नेशनल डेस्कः पश्चिम बंगाल में जीत के बाद टीएमसी और भाजपा के कार्यकर्ताओं में हिंसक झड़फ हो गई, जिसमें टीएमसी के समर्थकों ने भाजपा कार्यालय में आग लगा दी। हिंसा की खबर बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग इलाके की है। भाजपा ने आगजनी की इस घटना के लिए टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं, टीएमसी ने आरोपों को निराधार बताया है। बता दें कि बंगाल में टीएमसी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है। बंगाल में एकतरफा मुकाबले में ममता ने जीत की हैट्रिक लगाई है। गौरतलब है कि बंगाल चुनाव में भी अलग-अलग चरणों में हिंसा की हुईं थी