News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल

बंगाल मेडिकल काउंसिल ने संदीप घोष को दिया नोटिस, 72 घंटे में देना होगा जवाब नहीं तो रजिस्ट्रेशन होगा रद


कोलकाता। पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल (डब्ल्यूबीएमसी) ने शनिवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। सूत्रों ने बताया कि अगर घोष ने अगले 72 घंटे के अंदर नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया तो उनका रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है।

इससे पहले, राज्य स्वास्थ्य विभाग ने भी घोष के खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही के आधार पर राज्य चिकित्सा सेवाओं से उन्हें निलंबित करने की घोषणा की थी। डॉक्टर वर्तमान में अपने कथित संबंधों के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में हैं। इससे पहले, 28 अगस्त को, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने घोष को एसोसिएशन से निलंबित करने की घोषणा की थी।