रांची, । राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में 28.34 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच कर रही सीबीआइ ने एकबार फिर शुक्रवार को कई दिग्गजों के ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआइ की यह छापेमारी तीन राज्यों में हो रही है। इसमें पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की का आवास भी शामिल है। गुरुवार को भी सीबीआइ ने बिहार, झारखंड, दिल्ली में 16 ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआइ की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। सभी ठिकानों से बड़े पैमाने पर दस्तावेज जब्त किए गए हैं। अधिकारी इसकी छानबीन कर रहे हैं। इस मामले में किसी भी क्षण आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकती है।
झारखंड, पटना और दिल्ली में एक साथ छापेमारी
गुरुवार को सीबीआइ ने झारखंड के रांची, धनबाद, बोकारो, गोड्डा और दुमका जिले में छापेमारी की थी। इसी तरह बिहार के पटना और दिल्ली में छापेमारी हुई थी। इस घोटाले में सबसे बड़ा चेहरा पूर्व मंत्री बंधु तिर्की और आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रहे आरके आनंद शामिल हैं। खेल संघ के कई अधिकारियों के ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है। गुरुवार को सीबीआइ ने भारी संख्या में दस्तावेज बरामद किए थे। छापेमारी के दौरान एनजीओसी के कार्यालय का ताला तोड़कर सीबीआइ के अधिकारी अंदर घुसे थे।