Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

बजट के बाद बाजार में आई शानदार तेजी, निफ्टी लाइफ-टाइम हाई पर हुआ बंद


नई दिल्ली। शुक्रवार को शेयर बाजार में तेजी आया है। आज इंट्रा-डे कारोबार में निफ्टी अपने जीवनकाल के शिखर पर पहुंच गया। माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में खरीदारी ने बाजार को बढ़त हासिल करने में मदद की है। इसके अलावा वैश्विक बाजारों में भी तेजी देखी गई।

 

आज बीएसई सेंसेक्स 440.33 अंक या 0.61 प्रतिशत चढ़कर 72,085.63 पर बंद हुआ। यह दिन के दौरान यह 1,444.1 अंक या 2 प्रतिशत उछलकर 73,089.40 पर पहुंच गया।

निफ्टी 156.35 अंक या 0.72 फीसदी बढ़कर 21,853.80 पर पहुंच गया। यह दिन के दौरान, बेंचमार्क 429.35 अंक या 1.97 प्रतिशत बढ़कर 22,126.80 के अपने जीवनकाल के शिखर पर पहुंच गया।

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

सेंसेक्स की कंपनियों में पावर ग्रिड, एनटीपीसी, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, जेएसडब्ल्यू स्टील, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस के शेयर ने बढ़त हासिल की है। वहीं, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, लार्सन एंड टुब्रो और आईटीसी के स्टॉर गिर गए।

ग्लोबल मार्केट का हाल

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो सकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए जबकि शंघाई और हांगकांग लाल निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुए।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 79.08 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 1,879.58 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

भारतीय करेंसी में तेजी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इस तेजी के साथ रुपया डॉलर के मुकाबले 7 पैसे चढ़कर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 82.91 पर खुली। भारतीय करेंसी ने इंट्राडे में 82.82 का उच्चतम स्तर और 82.93 का न्यूनतम स्तर छुआ। अंततः डॉलर के मुकाबले 82.91 (अनंतिम) पर बंद हुई, जो 82.98 के पिछले बंद स्तर से 7 पैसे अधिक है।