Latest News महाराष्ट्र

 बढ़ती भीड़ को देखते हुए मुंबई के दादर मार्केट को सील कर सकती है BMC


देश में कोरोनावायरस (Covid-19) के नए मामलों में हर दिन तेजी आ रही है. सोमवार को आए नए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश भर में 26,291 नए केस सामने आए, जो इस साल 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक मामले हैं. देश में कोरोना संक्रमण से 118 और लोगों की मौत हो गई. जिसके बार कोविड से मरने वालों की संख्या 1,58,725 हो चुकी है. भारत में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2,19,262 हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार के आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 87.73 प्रतिशत नए मामलों की रिपोर्ट की है. कुल सक्रिय मामलों में महाराष्ट्र, केरल और पंजाब से 76.93 प्रतिशत मामले हैं. वहीं देश में वैक्सीनेशन भी तेजी से जारी है. देश में करीब 3 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है.