Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 400 अंक उछला, निफ्टी 17100 के पार


नई दिल्ली, । आज यानी सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 330.97 अंक की तेजी के साथ 57,751.21 के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 91.35 अंकों की बढ़त के साथ 17,177.60 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। खबर लिखे जाने तक फिलहाल सेंसेक्स 336 अंक चढ़कर तो निफ्टी 105 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में बढ़ा।

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी एशियन पेंट्स में हुई। इसके अलावा टेक महिंद्रा, एलएंडटी, इंफोसिस, एचसीएल टेक और पावरग्रिड भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर सिर्फ डॉ रेड्डीज लाल निशान में था।

पिछले सत्र में सेंसेक्स 295.93 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 57,420.24 पर और निफ्टी 82.50 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 17,086.25 पर बंद हुआ था।