बलिया

बलिया : पुरुष वर्ग में बिजनौर वहीं महिला वर्ग में प्रयागराज ने जमाया खिताब पर कब्जा


 

बलिया । उत्तर प्रदेश खो खो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला खो खो एसोसिएशन बलिया द्वारा आयोजित 49वीं सीनियर स्टेट खो खो चैंपियनशिप के खिताब पर पुरुष वर्ग में बिजनौर ने तो वहीं महिला वर्ग में प्रयागराज ने कब्जा जमाया । स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और रामलीला मैदान में आयोजित स्टेट चैंपियनशिप के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया । महिला वर्ग में आगरा और वाराणसी वहीं पुरुष वर्ग में प्रयागराज और बहराइच को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान दिया गया । निर्णायक की भूमिका राजेश वर्मा, विनोद पटेल, अमर बहादुर पटेल, जगेशर सैनी, अमरजीत यादव, पप्पल गोस्वामी, राधिका पटेल व अर्चना आदि ने निभाई । समापन समारोह की अध्यक्षता बीएन मिश्र और धन्यवाद ज्ञापन जिला खो खो एसोसिएशन के सचिव विनोद कुमार सिंह ने की वहीं संचालन नीरज राय ने किया । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश खो खो एसोसिएशन के नगर मजिस्ट्रेट, बीएसए मनि राम सिंह, धर्मेंद्र पांडे, डॉ अरुण सिंह गामा, उत्तर प्रदेश खो खो एसोसिएशन सचिव चंद्रभानु सिंह, संदीप सिंह, प्रीति गुप्ता, किरन सिंह, सुनील पांडे, हरेंद्र सिंह, अभिषेक सोनी, मोहम्मद वसीम व पंकज द्विवेदी आदि उपस्थित रहे ।