Latest News अन्तर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय

बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए हमलों के मुख्य आरोपी ने अपनी बात कबूली


  • बांग्लादेश के पीरगंज में हाल ही में हिन्दुओं पर हुए हमलों के मुख्य आरोपी सैकत मंडल ने अपनी बात कबूल ली है। पुलिस ने उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया था, जहां उसने कबूल किया कि हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा भड़काने के लिए मैंने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी। आरोपी का बयान रंगपुर के वरिष्ठ न्यायिक दंडाधिकारी देलवर हुसैन ने दर्ज किया। कोर्ट ने एक निष्कासित स्थानीय बांग्लादेश छात्र लीग के नेता और उनके सहयोगी और तथा एक मस्जिद के इमाम मोहम्मद रोबिउल इस्लाम (36) को मामले में मुख्य आरोपी के रूप में नामित किया है। इस हमले में हिन्दुओं 70 परिवार प्रभावित हुए हैं।

अफवाह के कारण हुआ हमला

इस घटना में पुलिस ने कहा है कि रंगपुर के पीरगंज में हमला एक अफवाह के कारण हुआ था। उन्होनें कहा, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गयी थी जिसमें लिखा गया था कि एक हिंदू व्यक्ति ने फेसबुक पर धार्मिक रूप से आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया है। पुलिस ने बताया की अधिकांश पीड़ित अभी भी सदमे में हैं साथ ही लोगों में डर बना हुआ है कि अभी और हमले हो सकते हैं। स्थानीय संघ परिषद के अध्यक्ष के अनुसार, इस हमले में 65 हिंदू घरों में आग लगा दी गई थी। यूनियन परिषद के अध्यक्ष मोहम्मद सादिकुल इस्लाम ने बताया कि हमलावर जमात-ए-इस्लामी की स्थानीय इकाइयों और उसकी छात्र शाखा इस्लामी छात्र शिबिर के थे।