कोचस (रोहतास)। प्रखंड क्षेत्र के श्रीपालपुर निवासी व बालू खनन में जुटी कंपनी के निदेशक सह राजद नेता सुभाष यादव के करीबी जीतेंद्र सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है। इस बात की जानकारी जीतेंद्र सिंह के स्वजन ने दी ।
राजद नेता सुभाष यादव के सहयोगी सह मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जीतेंद्र सिंह को रांची के एक होटल से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है। ईडी की टीम 17 अप्रैल को उनके पैतृक गांव श्रीपालपुर स्थित घर में छापेमारी कर सदस्यों से छह घंटे तक पूछताछ की थी।
उपस्थित नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया
सहायक निदेशक संतोष मंडल द्वारा 19 अप्रैल को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए तीसरी बार सम्मन जारी कर उनके भाई को सौंपा था। उपस्थित नहीं होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि बालू खनन में जुटी कंपनी मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक पर आय से अधिक संपत्ति के कारण ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत पूछताछ के लिए समन भेजा था।
इस दिन हुई थी सुभाष की गिरफ्तारी
ब्रॉडसन कमोडिटी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सुभाष यादव को ईडी ने 9 मार्च को गिरफ्तार किया था। सुभाष के आधा दर्जन ठिकानों पर छापा मारा गया था। ईडी ने अपनी कार्रवाई में दो करोड़ नकद के अलावा जमीन से जुड़े कागजात, निवेश से जुड़े दस्तावेज भी बरामद किए थे। बालू से जुड़े अवैध कारोबार और मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत यह कार्रवाई की गई।