नई दिल्ली, बाल शोषण मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है जिसमें इस अपराध को रोकने के लिए किए जाने वाले उपायों की जानकारी मांगी है। इसके लिए केंद्र सरकार को छह हफ्ते का समय दिया गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया कंपनियों को भी निर्देश जारी किया गया है। बता दें कि बचपन बचाओ आंदोलन द्वारा कोर्ट में याचिका दायर की गई जिसमें संबंधित अथारिटी को निर्देश देने को कहा गया कि बाल सुरक्षा विधेयक में मौजूद सुरक्षा संबंधित कानूनों को तुरंत लागू किया जाए।