- 64वीं बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट छह जून को जारी कर दिया है. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट आने के बाद राज्य को 1454 अधिकारी मिले हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि इस परीक्षा में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के कट ऑफ मार्क्स को बराबर कर दिया गया है.
पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग ने 64वीं बीपीएससी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट छह जून को जारी कर दिया है. परीक्षा के फाइनल रिजल्ट आने के बाद राज्य को 1454 अधिकारी मिले हैं. इधर, मंगलवार को 64वीं रिजल्ट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कट ऑफ मार्क्स को लेकर नीतीश सरकार को घेरा है.
मंगलवार को ट्वीट कर तेजस्वी ने आरोप लगाया है कि इस परीक्षा में आरक्षित और अनारक्षित वर्ग के कट ऑफ मार्क्स को बराबर कर दिया गया है. तेजस्वी ने कहा “नीतीश जी ने 15 वर्षों में अपनी जाति की प्रति व्यक्ति आय बिहार में सबसे अधिक कराने के बाद बाकी पिछड़ी जातियों को लात मार दिया है.”