पटना

बिहारशरीफ: गुरुवार को 239 पॉजीटिव केस मिले, जिले के पॉजीटिव केसों की संख्या 234


      • जिले में एक्टिव केस की संख्या 1590
      • कोरोना काल के साल भर से अधिक अवधि में 8 लाख 12 हजार 420 लोगों का हुआ कोविड जांच जिसमें 10257 पॉजीटिव और 44 की हुई मौत 

बिहारशरीफ (आससे)। जिले में कोरोना पर प्रभावकारी नियंत्रण के लिए लगातार जांच का दायरा बढ़ाया जा रहा है। हर वैसे बिंदुओं पर जांच चल रही है जहां कोविड की फैलने की आशंका है। जिले के लोग भी कोविड को लेकर कंशस हुए है। थोड़ी भी लक्षण दिखने पर कोविड जांच कराने लगे है और यही वजह है कि तेजी से कोविड पॉजीटिव की संख्या मिल रही है। हालांकि कोविड के बढ़ते केस से कुछ लोग हैरान जरूरी है, लेकिन यह परेशान होने की बात नहीं है।

सच तो यह है कि जितना जांच होगा और पॉजीटिव केस क्लियर होगा उतना जल्दी इस बीमारी पर काबू पाया जा सकेगा। गुरुवार 22 अप्रैल को जिले में 239 लोग संक्रमित मिले है, जिसमें पांच लोग दूसरे जिले के तथा 234 लोग नालंदा जिले के रहने वाले है। 22 अप्रैल को जिले में कुल आरटीपीसीआर जांच 1250 लेागों की हुई। जबकि 604 लोगों का एंटीजन किट से जांच की गयी। हालांकि ट्रू नेट से  जो जांच का रिपोर्ट आया है वह पहले का पेंडिंग मामला है।

एंटीजन से हुई जांच में 147 पॉजीटिव मामले सामने आये है। वहीं आरटीपीसीआर में 70 लोग पॉजीटिव मिले है, जबकि ट्रू नेट से हुई जांच में 22 लोग पॉजीटिव पाये गये है। हिलसा में 20 लोग पॉजीटिव पाये गये है, वहीं परबलपुर में 19 लोग संक्रमित मिले है, जबकि सबसे अधिक 68 लोग बिहारशरीफ में पॉजीटिव मिले है।

बेन में 19, एकंगरसराय में 18, इस्लामपुर में 13, नगरनौसा में 11, रहुई, सिलाव में नौ-नौ, थरथरी में चार, राजगीर में दो, अस्थावां में तीन, बिंद में पांच, चंडी में आठ, हरनौत में एक, करायपरशुराय में तीन तथा नूरसराय में चार लोग संक्रमित मिले है, जबकि पटना जिले के बेलछी, संपतचक के एक-एक तथा शेखपुरा जिले के अरियरी के दो तथा बरबीघा के एक लोग पॉजीटिव पाये गये है।

गत वर्ष से लेकर 21 अप्रैल 2021 तक जिले में कुल 8 लाख 12 हजार 420 लोगों का कोविड जांच किया गया, जिसमें 2880 छोड़ सभी का रिपोर्ट आ गया है। इसमें से कुल 10257 लोग पॉजीटिव मिले है, जिसमें नालंदा के लोगों की संख्या 9724 है। जबकि 533 लोग अन्य जिले के थे, जिनका जांच नालंदा में हुआ था। इनमें से 8771 लोग कोरोना का जंग जीत चुके, जबकि 44 लोगों की मौत हुई थी।

जिले में कल तक कोविड के एक्टिव केसों की संख्या 1442 थी और आज 1681 लोग एक्टिव रहे है, हालांकि जिन लोगों का रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है उन्हें इस सूची से हटाया भी गया है। इसकी संख्या प्राप्त नहीं है। नालंदा जिले के एक्टिव केसों की संख्या बीते कल तक 1356 थी इस प्रकार जिले क 1590 लोग एक्टिव है। इनमें से 23 लोग इंस्टीच्यूशनल आइसोलेशन में है।