पटना

बिहारशरीफ: डीएम ने प्रेस ब्रीफ कर स्थानीय प्राधिकार के एमएलसी चुनाव के शिड्यूल की घोषणा की


      • 09 से 16 तक होगा नामांकन, 17 को स्क्रूटनी और 21 मार्च तक नाम वापसी का समय
      • प्रखंड स्तर पर जिले में बनाये गये 20 मतदान केंद्र
      • पंचायत और नगर निकाय प्रतिनिधियों के अलावे राज्यसभा, लोकसभा एवं विधानसभा सदस्य भी होंगे वोटर

बिहारशरीफ। बिहार विधान परिषद् स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तिथियां तय कर दी गयी है। इसमें नालंदा स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के लिए शिड्यूल जारी किया गया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने इस संदर्भ में मीडिया को ब्रीफ करते हुए बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार 09 मार्च को अधिसूचना जारी की जायेगी। इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 मार्च है। इस तिथि तक अभ्यर्थी अपना नाम दाखिल कर सकेंगे। 17 मार्च को नामांकन पत्रें की जांच की जायेगी, जबकि नाम वापसी 21 मार्च  तक लिया जा सकेगा और मतदान 04 अप्रैल को होगा। मतदान प्रातः 08 बजे से अपराह्न 04 बजे तक वैलेट पेपर के माध्यम से किया जायेगा। मतगणना 07 अप्रैल को होगी।

नालंदा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय भवन में मतदान केंद्र बनाया गया है। इस प्रकार जिले में कुल 20 मतदान केंद्र होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस बार निकाय कोटे के विधान पार्षद सीट से 3750 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने मतदाताओं के बारे में यह भी बताया कि कुल वोटरों में 3689 वोटर पंचायत प्रतिनिधि है। जबकि नगर निकाय के प्रतिनिधि वाले 52 वोटर भी है। इसके अलावे नौ मतदाता पदेन सदस्य के रूप में  है। इसमें राज्यसभा सदस्य से एक, लोकसभा सदस्य से एक एवं विधानसभा सदस्य से सात वोटर है।

इस मतदान प्रक्रिया में प्रेफरेंशियल वोटिंग पद्धति के माध्यम से अभ्यर्थियों का निर्वाचन किया जाता है। मतगणना नालंदा कॉलेज स्थित मतदान केंद्र भवन में होगी।