तथागत ने घोस्तावां गांव में ग्रामीणों को किया अवेयर तो रोटरी बिहारशरीफ ने श्रम कल्याण केंद्र में बांटा पर्चा
बिहारशरीफ (आससे)। रोटरी के अलग-अलग क्लबों द्वारा कोविड वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी के तहत स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान के पास कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां लोगों ने हैंडबिल बांटकर और गुब्बारे उड़ाकर कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर प्रोजेक्ट पॉजीटिव हेल्थ के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ॰ अजय कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश पर रोटरी क्लब निरंतर कोरोना टीकाकरण हेतु जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ॰ मनोज कुमार, सचिव डॉ॰ अजय कुमार, प्रोजेक्ट चेयरमैन दिनेश केशरिया, अरूण कुमार उपाध्याय, डॉ॰ शशिभूषण, रंजीत प्रसाद सिंह, भरत भूषण सिंह, राकेश कुमार, अमित कुमार, राजकुमार एवं संजीव कुमार सिन्हा मौजूद थे।
इसी प्रकार रोटरी क्लब तथागत ने रविवार को घोस्तावां में आईटीआई कॉलेज में भारतीय जन उत्थान परिषद् के सहयोग से जागरूकता सह टीकाकरण शिविर लगाया। इस अवसर पर रोटरी तथागत के तरफ से कई चिकित्सकों ने गांव वालों को टीकाकरण संबंधित जानकारी दी। अध्यक्ष दिनेश कुमार, नये सत्र के अध्यक्ष अशोक कुमार, सचिव जोसेफ टीटी के नेतृत्व में जागरूकता सह टीकाकरण कार्यक्रम के साथ-साथ पर्यावरण की महत्ता को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों के बीच 250 फलदार पौधे बांटे गये। सचिव दीपक कुमार ने बताया कि कोरोना के रोकथाम के लिए कई कार्यक्रम किये जा रहे है।
डॉ॰ रत्नेश अमन, डॉ॰ सुनील कुमार, डॉ॰ चंदेश्वर प्रसाद, डॉ॰ दीनानाथ वर्मा, डॉ॰ मेजर अजीत कुमार, डॉ॰ विभाष प्रियदर्शी ने लोगों को कोविड के नये-नये वेरियेंट आदि की भी जानकारी दी। संस्थान के निदेशक अभिषेक भारतीय ने जागरूकता एवं टीकाकरण कार्यक्रम के साथ पर्यावरण के लिए किये जा रहे कार्यों की सराहना की। रोटेरियन अनिल कुमार, परमेश्वर महतो, मनोज रस्तोगी, आशीष रस्तोगी, अमित भारती, अनिल सैनी, महेश लोहानी, कुमार बलजीत, अमित कुमार, संजीव दास, रोट्रैक्ट अध्यक्ष राजन अग्रवाल आदि लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।