नई दिल्ली, । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है। एम्स के यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. डा. अमलेश सेठ की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी एम्स के प्राइवेट वार्ड के कमरा नंबर 301 में भर्ती हैं।





