Latest News करियर पटना बिहार

बिहार पुलिस एसआई भर्ती मुख्य परीक्षा में 14856 उम्मीदवार सफल, परिणाम घोषित


नई दिल्ली, । BPSSC SI Mains Result 2022: बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक (सब इस्पेक्टर) और प्रारक्ष अवर निरीक्षक (Sergeant) कुल 2113 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जा रही संयुक्त चयन प्रक्रिया के अंतर्गत हाल ही में आयोजित मुख्य परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी गई है। चयन प्रक्रिया का आयोजन कर रहे बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (बीपीएसएससी) द्वारा आज, 6 मई 2022 को घोषित किए गए नतीजों के अनुसार, कुल 14856 उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण के लिए सफल घोषित किया गया है। बता दें कि बीपीएसएससी ने मुख्य परीक्षा का आयोजन 24 अप्रैल 2022 को किया गया था।

बीपीएसएससी ने बिहार पुलिस एसआई और सार्जेंट मुख्य परीक्षा परिणाम के अंतर्गत ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की जिन्हें मुख्य परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सफल घोषित किया गया है। ऐसे में जो उम्मीदवार मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की सूची में देख सकते हैं। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नतीजों की घोषणा के बाद जिन उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है, उन्हें अगले चरण में जून में आयोजित किए जाने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में उपस्थित होना होगा।