- साल 2013 में धनहा-रतवल मुख्य मार्ग और गौतम बुद्ध सेतु का निर्माण लगभग 500 करोड़ की लागत से कराया गया था. 26 नवंबर, 2013 को सीएम नीतिश कुमार बगहा के धनहा पहुंचकर इसका उद्घाटन किया था.
बगहा: उत्तर बिहार में मॉनसून की शुरुआत से ही लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बारिश की वजह से एक ओर जहां बाढ़ की स्थिति उत्पन्न गई है. वहीं, दूसरी ओर लगातार हादसों की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा अनुमंडल का है, जहां शुक्रवार को बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से बिहार और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली धनहा-रातवल पुल की सड़क ध्वस्त हो गई.
पुल पर जाने से हिचक रहे लोग
बगहा से कई जिलों और उत्तर प्रदेश के कुशीनगर को जोड़ने वाली धनहा-रतवल पुल जिसे गौतम बुद्ध सेतु का नाम दिया गया था के रोड के टूट जाने की वजह से आवागमन बाधित हो गया है. लोग गाड़ी लेकर पुल पर जाने से हिचक रहे हैं. जान जोखिम में डालकर बाइक सवार समेत अन्य छोटी वाहनों के ड्राइवर गाड़ी निकाल रहे हैं. लेकिन बड़े वाहन जस के तस सड़क पर खड़े हैं. लगातार बारिश होने की वजह से मरम्मती का काम नहीं शुरू हो पाया है.
500 करोड़ की लागत से हुआ था निर्माण
बता दें कि 2013 में धनहा-रतवल मुख्य मार्ग और गौतम बुद्ध सेतु का निर्माण लगभग 500 करोड़ की लागत से कराया गया था. 26 नवंबर, 2013 को सीएम नीतिश कुमार बगहा के धनहा पहुंचकर इसका उद्घाटन किया था. लेकिन धनहा-रतवल मुख्य मार्ग की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर होती जा रही है. रतवल से लेकर धनहा तक जगह-जगह मुख्य सड़क में बारिश का पानी जमा होने की वजह से रोड टूट रही है.