पटना, । Bihar Daroga Bharti PT Result: बिहार पुलिस में दारोगा और सार्जेंट के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित प्राथमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने इस परीक्षा में करीब 48 हजार अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया है। बिहार में 2213 पदों के लिए करीब छह लाख युवाओं ने आवेदन किया था। इनमें 1998 पद दारोगा के हैं, जबकि 215 पद सार्जेंट के हैं। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 26 दिसंबर 2021 को ली गई थी। आयोग ने रिकार्ड समय में रिजल्ट जारी करते हुए इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। आपको इस खबर में रिजल्ट देखने के लिए डायरेक्ट लिंक मिल सकेगा।
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लिखित परीक्षा में कुल 47900 अभ्यर्थियों ने सफलता अर्जित की है। मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रारंभिक परीक्षा में कम से कम 30 फीसद अंक लाना अनिवार्य है।