गोरखपुर। बिहार में हत्या कर फरार दो आरोपित समेत पांच साधु के भेष में भिखारी बन गोरखपुर में लूट कर रहे थे। तारामंडल के यशोधरा कुंज में एक महिला से लूट के बाद रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर महिला समेत चार को पकड़ लिया है।
बिहार में हत्या के आरोपी दो साधुओं सहित पांच लोगों को गोरखपुर में भीख मांगने के दौरान लूटपाट करते हुए गिरफ्तार किया गया है। तारामंडल के यशोधरा कुंज में एक महिला से लूट के बाद रामगढ़ताल थाने की पुलिस ने केस दर्ज कर महिला समेत चार को पकड़ लिया है। आरोपी अलग-अलग भेष में घूम-घूम कर भीख मांगते थे और महिलाओं को झांसा देकर उनके गहने लेकर चले जाते थे।
चारों की पहचान बिहार के जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के हाजीपुर नदियावा निवासी पारस नट उर्फ लाठौर, गेंहरी नट, मारकण्डेय नट और परमिला उर्फ संतरा के रूप में हुई। इसमें परमिला जोगी उर्फ योगी नट की पत्नी है। पुलिस जोगी की तलाश कर रही है। अगस्त में जोगी व पारस नट ने गांव में हत्या करने के बाद से फरार है। काको थाने की पुलिस इनकी तलाश कर रही है।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि 19 नवंबर को तारामंडल के यशोधरा कुंज की रहने वाली साधना सिंह ने रामगढ़ताल थाने में केस दर्ज कराया है। उन्होंने बताया था कि सुबह 10 बजे के करीब उनकी कालोनी में दो अज्ञात व्यक्ति भीख मांगने के लिए आए और उनके कमरे के सामने आकर भिक्षा मांगने लगे।