BPSC Result 67th Prelims 2022: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के नतीजों को लेकर महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। आयोग द्वारा 67वें प्रिलिम्स एग्जाम के परिणामों की घोषणा आज, 15 नवंबर 2022 को की जा सकती है। बीपीएससी से प्राप्त ताजा जानकारी के आधार पर प्रकाशित विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 67वें प्रिलिम्स के लिए बीएसएससी रिजल्ट 2022 की घोषणा मंगलवार शाम तक किए जाने की उम्मीद है। इससे पहले, आयोग के सचिव व परीक्षा नियंत्रक ने सोमवार को जानकारी साझा की थी कि 67वीं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम मंगलवार या बुधवार तक घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं, आयोग के पूर्व घोषित परीक्षा कार्यक्रम में नतीजों की घोषणा 14 नवंबर 2022 को की जानी प्रस्तावित थी।
BPSC Result 67th Prelims 2022: कहां और कैसे देखें परिणाम?
बिहार पीसीएस परीक्षा 2022 के पहले चरण 67वें प्रिलिम्स के लिए बीपीएससी रिजल्ट 2022 की औपचारिक घोषणा के अंतर्गत परिणाम से सम्बन्धित विज्ञप्ति आयोग द्वारा आधिकारिक वेबसाइट, bpsc.bih.nic.in पर जारी की जाएगी। इसी विज्ञप्ति में बीपीएससी ऐसे सभी उम्मीदवारों के रोल नंबर प्रक्राशित करेगा, जिन्हें प्रारंभिक परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर अगले चरण यानि मुख्य परीक्षा के लिए उत्तीर्ण घोषित किया है। ऐसे में परीक्षा सम्मिलित हुए 4.75 लाख उम्मीदवार अपना रोल नंबर मेंस एग्जाम के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची देखने के लिए वेबसाइट पर विजिट करें और होम पेज पर ही एक्टिव किए जाने वाले लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, उम्मीदवार पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन हुए नोटिफिकेशन में अपना रोल नंबर कर सकेंगे।