बीजिंग। चीन में एक बार फिर कोरोना वायरस की बड़े पैमाने पर वापसी होती दिख रही है। राजधानी बीजिंग में कोरोना के प्रकोप को रोकने के लिए बीते दिन लाखों लोगों का अनिवार्य कोरोना टेस्ट किया गया। बड़े पैमाने पर हुआ ये परीक्षण कोरोना में इजाफे के संकेत दे रहा है। बता दें कि हाल ही में चीन द्वारा प्रतिबंधों में ढील देने के बाद एक ‘सुपरमार्केट बार’ में 200 नए कोरोना मामले मिलने से चीन की “शून्य COVID” नीति पर कई सवाल भी उठे।
टेस्टिंग के लिए लगी 100 मीटर से लंबी लाइन
रायटर्स के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोमवार को कुछ परीक्षण केंद्रों के आसपास 100 मीटर से अधिक लंबी कतारें लगीं। इस दौरान कई घरों के आसपास पुलिस ने बेरिकेटिंग तक कर दी थी। इस बीच कई लोगों को टेस्टिंग के दौरान कोरोना टेस्ट सूट में भी देखा गया और कई अधिकारी कीटाणुनाशक का भी छिड़काव कर रहे थे।