Latest News पटना बिहार

बीजेपी नेता रमाकांत पाठक का कोरोना से निधन,


  • सिवान: बीजेपी के बड़े नेता रमाकांत पाठक का कोरोना से निधन हो गया. जीरादेई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक आशा पाठक के पति और पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष रमाकांत पाठक को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 10 दिनों पहले पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां बीती रात उनका निधन हो गया.

घर पर लगाते थे बीजेपी का झंडा

बता दें कि जब सिवान में आरजेडी के दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुदीन का वर्चस्व था, तब किसी भी पार्टी का झण्डा सिवान में नहीं लगाया जाता था. उस वक्त रमाकांत पाठक अपने घर में बीजेपी का झंडा लगाते थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी बात से नाराज होकर 17 मार्च, 2002 की शाम 7:30 बजे पूर्व विधायक आशा पाठक के बेटे संतोष पाठक और नौकर अनिल यादव की पूर्व सांसद मो. शहाबुद्दीन ने षड्यंत्र रच कर हत्या कराई थी.

कोरोना की रफ्तार पर लगा ब्रेक

बता दें कि बिहार में इन दिनों कोरोना संक्रमण के प्रसार के रफ्तार में थोड़ी कमी आई है. लॉकडाउन लगाने का असर मरीजों की संख्या पर दिख रहा है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार गुरुवार को सूबे में 7,752 नए पॉजिटिव मरीज मिले. इनमें पटना में 1485 मरीज हैं. 7,752 नए संक्रमित मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 96,277 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 14 हजार कम टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई.