नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Fastest Indians to take 100 away Test wickets: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच की दूसरी पारी के दौरान एक शानदार सफलता अपने नाम दर्ज की। बुमराह ने दूसरी पारी में जैसे ही केशव महाराज को 8 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया टेस्ट क्रिकेट का एक बड़ा रिकार्ड उनके नाम पर दर्ज हो गया। इस विकेट के दम पर बुमराह ने विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए साथ ही वो सबसे कम टेस्ट मैचों में विदेशी धरती पर 100 विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर पहुंच गए।
जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा भागवत चंद्रशेखर का रिकार्ड
भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में बुमराह पहले नंबर पर आ गए। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर के 23 वें मैच में ये कमाल किया और उन्होंने भागवत चंद्रशेखर को पीछे छोड़ दिया। चंद्रशेखर ने अपने टेस्ट करियर के 25वें मैच में ये मुकाम हासिल किया था, लेकिन अब बुमराह उनसे आगे निकल गए हैं और वो लीस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए। वहीं टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में आर अश्विन तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 26 मैचों में ये उपलब्धि अपने नाम की थी। इनके अलावा बिशन सिंह बेदी, मो. शमी और जवागल श्रीनाथ ने 28-28 मैचों में ये कमाल किया था।