Post Views:
1,249
गोरखपुर: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समोवार को गोरखपुर में बूथ सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ये सम्मेलन किसी जाति वर्ग विशेष का नहीं है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा है बीजेपी 2022 में फिर से आएगी। उन्होंने कहा कि मैं गोरखपुर की धरती को नमन करता हूं।
जेपी नड्डा ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की। हम राष्ट्रवाद को लेकर चलते हैं, वो वंशवाद को लेकर चलते हैं। भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है। हमारी व्यवस्था प्रजातंत्र है और विपक्ष की परिवारतंत्र है। कोरोना काल सभी विपक्षी नेता होम आईसोलेट में चले गए। चुनाव में विरोधियों को जिन्ना याद आता है। उन्होंने कहा कि योगी के नेतृव में यूपी आगे बढ़ रहा है।