खोदावंदपुर (बेगूसराय)(आससे)। पीठ पर पौधा और नाक में ऑक्सीजन मास्क लगाए युवा विदेश मंत्रालय, भारत का ग्लैमरस नौकरी छोड़ बिहार लौटने वाले राजेश कुमार सुमन पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजनों को पिछले कई वर्षों से जागरूक कर रहे हैं। कर्मभूमि मुख्यरूप से बेगूसराय और समस्तीपुर जिला है।
सुमन देश-विदेश में ट्रीमैन सह ऑक्सीजन मैन के नाम से मशहूर हैं। नाक में ऑक्सीजन मास्क और पीठ पर पौधा लादकर सांकेतिक डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से गांव और शहरों में घूम-घूम कर आमजनों को पौधारोपण और पौधों को संरक्षण के प्रति जागरूक करते रहते हैं। सुमन कहते हैं कि अभी हम नहीं सुधारे तो आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी होने से पीठ पर कृत्रिम ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर चलना होगा।
अभी कोविड महामारी के दौरान सुमन विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ार्म पर वीडियो और लाईव के माध्यम से अपने संदेश को देशवासियों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर मेरे बातों पर आमजन ध्यान दिये होते तो कोविड महामारी के दौर में ऑक्सीजन के किल्लत का सामना नहीं करना पड़ता।