बेगूसराय (आससे)। 30 वर्षीय अविवाहित शिक्षिका ने आत्महत्या की। बताते चलें कि मध्य विद्यालय हरर्ख में पदस्थापित प्राथमिक शिक्षिका के पद पर कार्यरत नेहा कुमारी ने गली में फंदे डालकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार नेहा कुमारी में 4 सितंबर को विद्यालय में उपस्थित थी। जबकि 6 सितंबर को वह विद्यालय में अनुपस्थित थी। कई बार शिक्षिका के मोबाइल पर फोन भी लगाया गया लेकिन वह रिसीव नहीं की थी। इसी से आकलन लगाया जा रहा है कि शिक्षिका ने सोमवार को ही पंखे में फंदे बांधकर आत्महत्या कर ली।
इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि नेहा कुमारी की शादी नवंबर माह में तय हो चुकी थी। जहां एक ओर परिवार में खुशी का माहौल था कि नवंबर माह में बेटी की शादी होगी। तो वही बेटी ने ही अपने जीवन को समाप्त कर ली। बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवास के रहने वाले भारत भूषण प्रसाद की पुत्री बताई जा रही है। तो वही वर्तमान में रांची में नेहा के माता-पिता रहते हैं। वहीं हर्रख वार्ड नम्बर 12 में अशोक कुमार के मकान में किराया लेकर रहती थी। 9 अप्रैल 2013 को मध्य विद्यालय हरर्ख में योगदान की थी।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका बहुत ही मिलनसार थी। लेकिन आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया है। वही विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिका को भी इस खबर को सुनकर मर्माहत है। शिक्षकों को आश्चर्य हुआ कि कैसे हमारे सहयोगी शिक्षिका ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर को सुनते ही आस पड़ोस के विद्यालय में भी उक्त घटना की चर्चा होती रही। फिलहाल जो भी हो लेकिन यह घटना अन्य शिक्षकों को भी झकझोर कर रख दी है वहीं पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।