उत्तर प्रदेश पटना

बेनीपट्टी पंचायत भवन पर बनने लगा आधार कार्ड


बेनीपट्टी (मधुबनी)। बेनीपट्टी में अब आधार कार्ड का कार्य शुरु हो गया है। करीब दो माह से बंद हो चुके आधार सेंटर के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। अब सेंटर के खुल जाने से लोगों को काफी राहत मिली है। फिलहाल, सेंटर पर दो कर्मी कार्यरत है। जिससे आधार कार्ड का कार्य थोड़ा थीमा है, लेकिन, लोगों को राहत मिली है।

गौरतलब है कि बेनीपट्टी के पंचायत भवन पर वर्षों से आधार कार्ड का सेंटर लगा हुआ था। जहां प्रखंड के पंचायत के लोग आसानी से फार्म जमा कर आधार कार्ड बना रहे थे। लेकिन, दो माह पूर्व मकिया के दंपत्ति के द्वारा कथित मारपीट का आरोप लगा कर काफी हंगामा किया था। जिसके बाद संचालक ने सुरक्षा कारणों से सेंटर को बंद कर दिया था।

सेंटर के बंद होने के बाद छात्रों के साथ सरकारी स्कीम का खाता खुलवाने, आधार कार्ड में सुधार सहित अन्य कार्यो के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। हालांकि, अभी भी सेंटर पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं बहाल की गई है। कर्मी अपने ही बुद्धि-विवेक से सेंटर का संचालन कर रहे हैं। जबकि, सेंटर के खुलने के बाद लोग धीरे-धीरे जुटने लगे है।