Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

बेरोजगार युवा श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, इजरायल में करें नौकरी


Hero Image

 लखनऊ। बेरोजगार युवा श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। 25 से 45 आयु सीमा के ऐसे युवा जो शटरिंग, कारपेंटर, आयरन वेल्डिंग, सिरेमिक टाइल/प्लास्टरिंग के क्षेत्र में पारंगत हैं, उन्हें इजरायल में नौकरी दी जाएगी। इच्छुक श्रमिक सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर पांच अक्टूबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।

 

उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा श्रमिकों के लिए इजराइल में नौकरी का अवसर है। 25-45 आयु वर्ग के युवा जो शटरिंग कारपेंटर आयरन वेल्डिंग सिरेमिक टाइल/प्लास्टरिंग में पारंगत हों वे 5 अक्टूबर तक rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण करा सकते हैं। चयनित श्रमिकों को 137250 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए लालबाग के क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय या 155330 पर संपर्क करें।

जिला सेवायोजन सहायता अधिकारी प्रज्ञा त्रिपाठी ने बताया कि चयनित श्रमिकों को 1,37,250 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। पंजीकरण के लिए कम से कम तीन वर्ष की वैधता का पासपोर्ट और संबंधित ट्रेड में कम से कम तीन वर्ष का कार्य अनुभव होना जरूरी है।