News TOP STORIES उत्तर प्रदेश नयी दिल्ली राष्ट्रीय

बोकारो से लखनऊ जाएगी दूसरी ऑक्‍सीजन एक्‍सप्रेस, मध्‍य प्रदेश को भी की जाना है आपूर्ति


रेलवे ने बुधवार को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मांग पर दूसरी आक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो से सप्लाई लेकर लखनऊ जाएगी। रेलवे के अनुसार यह आक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार की रात लखनऊ से सात या आठ खाली टैंकर लेकर बोकारो जाएगी और वहां से तरल मेडिकल आक्सीजन लेकर वापस आएगी। रेलवे ने बताया कि मध्य प्रदेश सरकार ने भी आक्सीजन एक्सप्रेस की मांग की है। मप्र को बोकारो और राउरकेला से आक्सीजन की आपूर्ति की जानी है। इस तरह की पहली ट्रेन आंध्र प्रदेश से आक्सीजन लेकर बुधवार की रात महाराष्ट्र पहुंचने वाली है। उल्लेखनीय है महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश ने पिछले दिनों रेलवे को पत्र लिखकर पूछा था कि क्या रेलवे नेटवर्क के जरिये तरल आक्सीजन की आपूर्ति संभव है। इस पर रेलवे ने पेड फार रोल आन रोल (रो-रो) नीति बनाते हुए कहा कि तरल आक्सीजन लाने वाले ट्रकों को रेलवे की बोगी पर लादकर लाया जा सकता है। हर ट्रक के साथ दो लोगों को सफर की इजाजत होगी। इन दो लोगों को सेंकेंड क्लास के टिकट के बराबर किराया देना होगा। इसी तरह खाली टैंकर वापस ले जाने पर किराये का भुगतान करना होगा।