Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन: बोरिस जॉनसन की पार्टी के सांसद की चाकू से गोदकर हत्या


  • ब्रिटेन सांसद डेवेड अमेज की शुक्रवार को उस समय हत्या कर दी गई जब वे अपने संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं संग बातचीत कर रहे थे, उनकी समस्याओं को सुन रहे थे. तभी एक शख्स ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

पुलिस के मुताबिक उन्हें जैसे ही इस घटना की सूचना मिली वे तुरंत मौके पर पहुंचे थे, लेकिन तब तक डेवेड अमेज ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है. डेवेड अमेज की हत्या ने पूरे ब्रिटेन को दहशत में डाल दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री टेरीसा मे ने कहा है कि डेवेज एक सम्मानित सांसद थे जिन्होंने अपना कर्तव्य निभाते वक्त जान गंवा दी.

डेवेड अमेज की बात करें तो वे ब्रिटेन की राजनीति के एक मंझे हुए खिलाड़ी थे जो पहली बार 1983 में सांसद बन गए थे. तब उन्होंने बैसिल्डन से चुनाव लड़ा था. जानवरों के हक में भी वे कई बार लड़ चुके थे. उनकी तरफ से हमेशा जानवरों के अधिकारों की बात की जाती थी. इस क्षेत्र में उनके योगदान की सभी ने तारीफ की. लेकिन अब वे इस दुनिया में नहीं रहे हैं. 69 साल की उम्र में उनकी चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है.