Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

ब्रिटेन में बेटी को भुगतना पड़ा पिता के अपराध का खामियाजा, पड़ोसी के घर से बिजली चोरी कर रहा था अपराधी


नई दिल्ली। ब्रिटेन में बिजली चोरी की एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपने पड़ोसी के घर से इतनी बिजली चुराई की उसकी बेटी को परिवार चलाने के लिए मजबूरन काम करना पड़ा।

ब्रिटिश न्यूज चैनल बीबीसी के अनुसार, कोर्ट ने इलेक्ट्रीशियन, लेस्ली पिरी को अपने पड़ोसी को 4,000 पाउंड (433138 रुपये) चुकाने के लिए कहा। ब्रिटेन के टायपोर्ट शहर में रहने वाले लेस्ली पिरी ने बिजली चोरी करने के लिए एक डिवाइस तैयार किया, जिसे  उसने घर में मौजूद एक पिक्चर फ्रेम के पीछे छिपा दिया।

51 वर्षीय पिरी ने कोर्ट के सामने इस बात को स्वीकार किया कि उसने जुलाई 2017 से लेकर अगस्त 2020 तक पड़ोसियों के घर से बिजली चुराई है।

पिरी ने पड़ोसी के घर से इस तरह चुराई बिजली

लेस्ली पिरी ने अपने घर में लगे बिजली मीटर को पड़ोसी ह्यूग और ट्रेसी टॉरेंस के घर में लगे बिजली मीटर से जोड़ दिया था। जांचकर्ताओं ने पाया कि एक परिवार अनजाने में अपने पड़ोसी और खुद के बिजली बिल का भुगतान कर रहा था।  पिरी की बिजली चोरी के कारण पड़ोसियों को 4,000 पाउंड का नुकसान हुआ है।

इस घटना के बाद लेस्ली पिरी और उनके पड़ोस में रहने वाले दंपती ह्यूग और ट्रेसी टॉरेंस के रिश्तों में तनाव पैदा हो चुका है।