एक बयान में ब्रेट ली ने कहा, भारत मेरा दूसरा घर है. ‘मुझे अपने क्रिकेट करियर के दौरान यहां के लोगों से जो प्यार मिला और मेरे संन्यास के बाद मेरे दिल में एक खास जगह है. इस संकट में लोगों को मरते हुए देखना हृदयविदारक है. मैं उनकी मदद करने के लिए थोड़ा योगदान करने का अवसर पाकर खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. मैं www.cyptorelief.in को एक बिटकॉइन दान कर रहा हूं और उनके माध्यम से भारत के विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाएगी.’
नई दिल्ली. पैट कमिंस (Pat Cummins) के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली (Brett lee) भारतीयों की मदद के लिए आगे आए हैं. ब्रेट ली ने भारत के अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए 1 बिटकॉइन (लगभग 42 लाख रुपए) दान किया है. इससे पहले आईपीएल 2021 (IPL 2021) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारतीय अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ‘पीएम केयर्स फंड’ को 50,000 डॉलर ( लगभग 37 लाख रुपए) दान किया था. कमिंस ने साथी खिलाड़ियों से भी डोनेट करने का आग्रह किया था.