नई दिल्ली । पिछले कुछ सालों में पांचवीं महत्वपूर्ण धरोहर लंदन से योगिनी देवी की मूर्ति के रूप में दिल्ली लौट रही है।बलुआ पत्थर की बनी यह अलग तरह की मूर्ति है जिसमें देवी का सिर बकरी का है। इस मूर्ति को अभी फिलहाल राष्ट्रीय संग्रहालय में स्थान दिए जाने पर विचार किया जा रहा है। इससे पहले भगवान शिव और राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां देश वापस लौट चुकी हैं। राम सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां दो साल पहले तमिलनाडु सरकार को सौंपी जा चुकी हैं। योगिनी देवी की इस मूर्ति को करीब 40 साल पहले चोरी करके लंदन ले जाया गया था,इस प्राचीन मूर्ति की घर वापसी होने जा रही है।
बताया जा रहा है कि मूर्ति को भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।जल्द ही भारतीय पुरातत्व सर्वेक्ष्रण (एएसआइ) इस मूर्ति को वापस लाएगा।एएसआइ का कहना है कि उन्हें मूर्ति के बारे में सूचना मिली है। एएसआइ के अधिकारी ने कहा कि अगर ब्रिटेन में भारतीय उच्चायोग के माध्यम से मूर्ति वापस आ रही है तो यह सराहनीय कदम है।भारत सरकार के निर्देश के अनुसार कार्य किया जाएगा।जहां तक मूर्ति को रखे जाने वाले स्थान की बात है तो चोरी वाले स्थान पर भेजे जाने के बारे में संस्कृति मंत्रालय ही फैसला लेगा।अभी इसे राष्ट्रीय संग्रहालय में रखे जाने का विचार है।