Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय वाराणसी

भदैनी हत्‍याकांड: सॉफ्टवेयर डेवलपर बना पुलिस के लिए पहेली, सीसीटीवी कैमरों को भी दे गया चकमा


  1. वाराणसी। पांच हत्याओं के आरोपित विशाल गुप्ता को पकड़ना पुलिस के लिए आसान भी नहीं होगा।कंप्यूटर और साफ्टवेयर का विशेषज्ञ हत्यारोपित विशाल गुप्ता के वाराणसी आने पर उसके स्वजन मुहर पहले ही लगा चुके हैं। पांच हत्याओं से दहली पुलिस छानबीन के बाद आरोपित के पीछे दौड़ी तो गिरफ्तारी के लिए पसीने भी खूब बहाई। लेकिन पांच नवंबर को हुई नृशंस हत्या में उच्चाधिकारियों के सीधी मानीटरिंग के बाद भी आरोपित हाथ नहीं आ सका है।
  2. कैमरों को भी दे गया चकमा

    उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी में बीते द‍िनों एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। यहां भदैनी में हुए पांच हत्याओं के मामले में आरोपी विशाल गुप्ता को पकड़ना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर का विशेषज्ञ होने के कारण विशाल ने पुलिस को चकमा दे रखा है। अहमदाबाद मुंबई और तमिलनाडु में पुलिस टीमें उसकी तलाश कर रही हैं।

अहमदाबाद, मुंबई, तमिलनाडु में पुलिस टीमें खाक छान रहीं हैं। यह जरूर है कि पुलिस के रडार चौतरफा काम कर रहे, जिसमें फंसने के लिए विशाल के एक गलती करने का इंतजार है। विशाल ने तमिलनाड़ से वर्ष 2017 की जुलाई माह में एमसीए की डिग्री हासिल की थी।