Latest News उत्तर प्रदेश भदोही, ज्ञानपुर वाराणसी

भदोही को छोटा मत समझिए, यह यूपी की आर्थिक ताकत : योगी आदित्यनाथ


निर्यातक ने कालीन पर बनी मुख्यमंत्री की तस्वीर भी भेंट किया

 

 भदोही, 11 अक्टूबर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को भदोही में 49 वें कालीन मेले का शुभारंभ किया। यह मेला कारपेट एक्सपो मार्ट आयोजित किया गया है जो 11 अक्टूबर से 14 तक चलेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से सीधे हेलीकॉप्टर के जरिए भिखारीपुर हेलीपैड पर उतरे और वहां कार से चलकर एक्सपो मार्ट मेले में पहुंचे। इस दौरान स्थानीय राजनेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री ने कालीन की दुकानों का निरीक्षण किया।

भदोही-मिर्जापुर और वाराणसी देश के प्रमुख कारपेट क्लस्टर : योगी

मुख्यमंत्री को कारपेट स्टॉल के निरीक्षण के दौरान उन्हें अलग-अलग किस्म के उपहार भेंट किए गए। इसमें एक कालीन स्टाल पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कालीन पर बनी तस्वीर के अलावा निर्यातक ने उनकी खुद की तस्वीर कालीन पर बनाकर भेंट किया। जिसे देखकर मुख्यमंत्री बहुत प्रसन्न हुए और उन्होंने कालीन निर्यातक की प्रशंसा किया। इस दौरान उन्होंने कालीन स्टालों का बारीकी से अवलोकन किया और उसके बारे में जानकारी लिया।

मुख्यमंत्री ने जिला कारागार के बंदियों की तरफ से बनाई गई खूबसूरत कालीनों को देखकर बेहद खुश हुए। इसके बारे में कहा यह बहुत ही बढ़िया काम हो रहा है। मुख्यमंत्री को कालीन पर बनी जेसीबी यानी बुलडोजर मशीन भेंट की गई। क्योंकि मुख्यमंत्री बुलडोजर बाबा के रूप में चर्चित हैं और अपराधियों और माफिया के खिलाफ उन्होंने बुलडोजर का उपयोग किया है। मुख्यमंत्री को जय श्री राम लिखी तस्वीर भेंट की गई जिसमें कालीन पर शक्ति की प्रतीक गदा उकेरी गई थीं। यह तस्वीर उनके शासन की सख्त नीति और शक्तिशाली होने का प्रदर्शन करती है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि कार्पेट उद्योग केवल व्यापार नहीं है, यह हमारे कारीगरों और हस्तशिल्पियों की जीवंत परंपरा है। आज यह उद्योग 25 से 30 लाख लोगों को रोजगार देता है और हर साल करीब 17 हजार करोड़ रुपए का निर्यात करता है। महिला स्वावलंबन का यह सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है। सरकार का प्रयास है कि इस उद्योग को और अधिक महिलाओं से जोड़ा जाए ताकि वे घर पर रहकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सकें। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भदोही को छोटा मत समझिए, यह प्रदेश और देश की आर्थिक ताकत का प्रतीक है। 2014 से पहले यह उद्योग लगभग मृतप्राय हो चुका था, लेकिन आज यह यूपी की पहचान बन चुका है। उन्होंने कहा कि दीपावली के अवसर पर प्रदेश के सभी 75 जिलों में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भदोही की कालीनों के विशेष स्टॉल लगाए गए हैं