- पश्चिम बंगाल की तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराने के बाद अब बीजेपी भवानीपुर को लेकर भी खास तैयारी कर रही है. माना जा रहा है कि बीजेपी किसी बड़े चेहरे पर दांव खेल सकती है. नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी को कभी उनकी खास रहे शुभेंदु अधिकारी से हार का सामना करना पड़ा था. अगर ममता बनर्जी इस सीट से चुनाव हारती हैं तो उन्हें मुख्यमंत्री पद से भी इस्तीफा देना होगा.
बीजेपी इन नामों पर कर रही विचार
बीजेपी में भवानीपुर को लेकर मंथन जारी है. कई नामों पर विचार किया जा रहा है. अभिनेता से नेता बने रुद्रनिल घोष, पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय, पूर्व टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी बीजेपी नेता डॉक्टर अनिर्बान गांगुली जैसे बड़े नाम इनमें शामिल हैं. हालांकि ममता बनर्जी इससे पहले साल 2011 2016 के चुनावों में भवानीपुर से ही जीती थीं. इस बार उन्होंने भवानीपुर के बजाए नंदीग्राम से चुनाव पड़ा. यह उन्हें भारी पड़ गया.