Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ वाराणसी

भाजपाईयों के खिलाफ रपट लिखाने बेटी संग थाने पहुंच गईं अजय राय की पत्नी


वाराणसी। संसद में राहुल गांधी के बयान के विरोध में भाजपा कार्यकर्ता मंगलवार रात कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के घर पहुंचे। इसकी सूचना पाकर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व पुलिस वहां पहले से ही पहुंच गई।

धरना के विरोध में बेटी संग थाने पहुंच गईं अजय राय की पत्नी

भाजपा कार्यकर्ताओं को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के घर से बहुत पहले ही पुलिस ने रोका और लौटा दिया। घर पर धरना के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष की पत्नी रीना राय बेटी के साथ चेतगंज थाने पहुंच गईं। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ तहरीर दी।

तहरीर में उन्होंने लिखा है कि उनके पति बतौर प्रदेश अध्यक्ष पार्टी और संगठन के कार्यों से लगातार बाहर रहते हैं। ऐसे में घर पर बच्चों संग अकेले रहती हूं। आज की घटना से मुझे व मेरे बच्चों भय व्याप्त है। उन्होंने घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी विधिक कार्यवाही व घर-परिवार की सुरक्षा की मांग की है।