Latest News उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय लखनऊ

‘भाजपा एक को छोड़ अपने सभी सांसदों के काटने जा रही टिकट’, बजट सत्र से पहले और क्‍या बोले अखिलेश?


लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधान भवन में बजट सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि भाजपा अपने सभी सांसदों के टिकट काटने जा रही है। एक सांसद को छोड़कर सबके टिकट कट रहे हैं। ऐसा मैंने सुना है कि जिनका टिकट नहीं कट रहा है वे भी अपनी सीट बदलना चाहते हैं।

 

सपा मुखिया ने कहा कि उनकी पार्टी जीत के लिए आगे बढ़ रही है। उन्होंने फिर दोहराया पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ही एनडीए को हराएगा। पीडीए में 90 प्रतिशत वहीं लोग हैं जो भ्रष्टाचार, महंगाई व बेरोजगारी से त्रस्त हैं। बेरोजगारी से त्रस्त युवा ही भाजपा को हरा देंगे। 10 वर्ष की भाजपा सरकार के बावजूद महंगाई और बेरोजगारी कम नहीं हुई है। किसानों को किए वादे आज भी अधूरे हैं।

‘क‍िसानों को सबसे ज्‍यादा भाजपा ने ही क‍िया है दुखी’

अखिलेश ने कहा कि किसानों को सबसे ज्यादा भाजपा सरकार ने ही दुखी किया है। उन्होंने जो-जो वादे किए थे सब अधूरे हैं। प्रदेश में ईज आफ डूइंग बिजनेस नहीं है, यहां ईज आफ डूइंग क्राइम है। उन्होंने कहा कि सरकार जो आंकड़े पेश करती है वह सब झूठ है। प्रदेश में निवेश जीरो है इसलिए रोजगार भी जीरो है।