धनबाद

भाजपा की बंदी रही विफलः रवीन्द्र


धनबाद। धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा द्वारा बुलाई गई बंदी पूर्णतः विफल रही। भाजपा द्वारा गंदी राजनीति को धनबाद की जनता ने सिरे से नकार दिया है।

शुक्रवार 6 अगस्त को 20 सूत्री की बैठक में शामिल होने स्वास्थ्य मंत्री सह प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता धनबाद आये थे। इस दौरान छात्राओं पर लाठीचार्ज करना दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

प्रभारी मंत्र ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त को जांच का आदेश दिया एवं इस बात को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने की बात कही। लेकिन भाजपा सुनियोजित तरीके से छात्रों की आड़ में गंदी राजनीति का प्रयास कर रही है।