Latest News महाराष्ट्र

भाजपा विधायक और उनके दोस्तों ने 100 बिस्तरों वाला कोविड उपचार केंद्र स्थापित किया


  1. औरंगाबाद, एक मई महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के एक गांव में भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक और उनक दोस्तों ने मिल कर 100 बिस्तरों वाला कोविड-19 उपचार केंद्र स्थापित किया है। विधायक ने शनिवार को इसकी जानकारी दी ।

औरंगाबाद जिले के गंगापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रशांत बाम्ब ने बताया कि इस केंद्र की स्थापना गंगापुर तहसील के लासुर स्टेशन गांव में की गयी है जहां 30 अप्रैल से कामकाज शुरू हो गया।

बाम्ब ने पीटीआई को बताया, ”इस केंद्र की शुरूआत के तीन घंटे के अंदर 32 मरीजों को यहां भर्ती किया गया । 100 बिस्तरों वाले इस उपचार केंद्र में 22 गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) बिस्तर है। हमें फिलहाल एक वेंटिलेटर मिला है ।”

उन्होंने बताया कि इस केंद्र की स्थापना के लिये उन्होंने और उनके मित्रों ने मिलकर डेढ़ करोड़ रुपये जुटाये थे।