- कोच्चि, चार मई कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण जीवन रक्षक गैस की भारी मांग को पूरा करने के मकसद से भारतीय नौसेना तरलीकृत ऑक्सीजन लाने के लिए एक जहाज कुवैत भेज रही है।
एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां बताया कि ऑपरेशन समुद्र सेतु-दो के तहत दक्षिणी नौसन्य कमान के जहाज आईएनएस शार्दुल को विदेश से ऑक्सीजन कंटेनर लाने के लिए कोच्चि से भेजा जा रहा है।
शार्दुल जहाज को टैंक, ट्रक और सैनिकों के आवागमन के हिसाब से तैयार किया गया है।
ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भारतीय नौसेना के कई जहाजों को सेवा में लगाया गया है।
एक विज्ञप्ति में प्रवक्ता ने बताया कि आईएनएस शार्दुल ने 2020 में ऑपरेशन समुद्र सेतु में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। इस दौरान विदेश में फंसे भारतीय नागरिकों को वतन लाया गया था।