जयपुर। राजस्थान में पाकिस्तान सीमा से सटे जैसलमेर जिले के सम क्षेत्र में सुदासरी नेशनल डेजर्ट पार्क के पास शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे लड़ाकू विमान मिग-21 गिर गया। गिरने पर धमाके के साथ उसमे आग लग गई। इस दुर्घटना में पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सेना, पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर आशीष मोदी ने विमान के गिरने की पुष्टि की है। वायुसेना ने जांच के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त महीने में राजस्थान के ही बाड़मेर जिले में मिग-21 क्रैश हो गया था। जानकारी के अनुसार जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर सम के गंगा गांव के बाहर यह हादसा हुआ है। विमान के एक कच्ची झोपड़ी पर गिरने की बात सामने आई है। झोपड़ी के अंदर कोई नहीं था। विमान के गिरने के साथ ही उसमें लगी आग को बुझाने के लिए जैसलमेर से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भेजी गई। बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया जा सका।