फिरोजपुर: एक तरफ देश की सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करने वालों को या तो पकड़कर जेल भेज दिया जाता है या फिर भागने पर गोली मार दी जाती है। वहीं, दूसरी ओर फिरोजपुर में भारतीय सीमा में चले आए करीब तीन साल के बच्चे को बीएसएफ के अधिकारियों ने चाकलेट और टाफियां देकर दुलारा। यही, नहीं बच्चे को पाक रेंजरों के माध्यम से तुरंत उसके स्वजनों के हवाले भी कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर शाम को एक पाकिस्तानी बच्चा फिरोजपुर सेक्टर की किसी चौकी से भारतीय सीमा में दाखिल हो गया। अलर्ट मोड पर वहां तैनात बीएसएफ के जवानों ने बच्चे को देखकर उसकी मूवमेंट पर ध्यान देना शुरू किया और उसे आगे तक आने दिया गया। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि बच्चा बहुत छोटा था और वह अपना नाम और पता कुछ भी नहीं बता पा रहा था।