महिला एकदिनी विश्वकप

इंदौर (आससे)। अलाना किंग के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी (७-१८) के बाद बेथ मूनी (४२) ओर जाििर्जया वोल (अजेय ३८) की उम्दा पारी की मदद से आस्ट्रेलिया ने महिला विश्वकप के अपने अन्तिम लीग मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से पराजित कर शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया ने पहले दक्षिण अफ्रीका को २४ ओवर में ही केवल ९७ रन पर समेट दिया फिर आसानी के साथ १६.५ ओवर में तीन विकेट पर ९८ रन बना लिए। दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ सेमीफाइनल लाइन-अप भी तय हो गयी। २९ अक्तूबर को गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका और इंगलैण्ड के बीच पहला सेमीफाइनल होगा। वहीं ३० अक्तूबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। दो नवंबर को फाइनल खेला जायेगा। ९८ रन के सामान्य लक्ष्य के सामने आस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने ११ रन के टीम स्कोर पर ही दो विकेट गवां दिये। आस्ट्रेलिया को पहला झटका मारिजान काप ने फीबी लिचफील्ड (पांच) को ट्रायोन के हाथों कैच करा दिया जबकि एलिस पैरी खाता खोले बगैर मसाबादा क्लास को अपना विकेट देकर पवेलियन लौट गयी। दो विकेट जल्दी निकल जाने के बाद जार्जिया वोल ने बेथ मूनी के साथ मोर्चा संभाला और ७६ रन की साझेदारी कर स्कोर ८७ रन पहुंचा टीम की जीत सुनिश्चित तो कर दी लेकिन इसी स्कोर पर मूनी वोल का साथ छोड़ गयी। मूनी ने डी क्लार्क को अपना विकेट देने से पहले ४१ गेंदों पर छह चौके की मदद से ४२ रन बनाये। एक छोर पर मोर्चा संभाले वोल ने ३८ गेंदों पर सात चौके की मदद से अजेय ३८ रन की पारी खेली जिससे आस्ट्रेलिया की टीम १६.५ ओवर में तीन विकेट पर ९८ रन बनाने में सफल हो गयी। टास हार कर पहले खेलने को बाध्य दक्षिण अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट शुरुआत में ही शानदार फार्म में दिखीं और उन्होंने पहले छह ओवरों में सात चौके जड़े। उन्होंने मेगन शट्ट की बेतरतीब लाइन का पूरा फायदा उठाया और एक ही ओवर में चार चौके जड़ दिए। वोल्वार्ड्ट की आत्मविश्वास से भी पारी का अंत शट्ट की गेंद पर हुआ तब किंग ने शार्ट मिड-विकेट पर उनका शानदार कैच लपका। वोल्वार्ड्ट२६ गेंदों पर सात चौके की मदद से ३१ रन की पारी खेली। इसके तुरंत बाद ताजमिन ब्रिट्स की 19 गेंदों पर छह रन की पारी को किम गार्थ ने खत्म किया। इसके बाद किंग की स्पिन के सामने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाज पूरी तरह से असहज दिखीं। उन्होंने पहले सुने लुस (छह) को चलता किया जो आक्रामक शाट खेलने की कोशिश में मिड-आन पर एनाबेल सदरलैंड को आसान कैच थमा बैठीं। किंग ने इसके चार गेंद बाद मारियान काप को बड़ा शाट खेलने लिए ललचाया और यह खिलाड़ी उनकी चाल में फंस गयी। काप स्क्वायर के पीछे गर्थ को कैच दे बैठीं, जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर ४३ रन हो गया। काप खाता भी नहीं खोल सकी। सिनालो जाफ्ता (२९) ने १५वें ओवर में एनाबेल सदरलैंड की गेंदों पर तीन चौके जड़कर वापसी की कोशिश की लेकिन किंग ने अगले ओवर एनेरी डर्कसन को बोल्ड करने के बाद क्लो ट्रायोन को मिड-विकेट पर एश्ले गार्डनर के हाथों कैच कराकर दबदबा बनाये रखा। जाफ्ता ने नादिन डी क्लार्क के साथ मिलकर संघर्ष जारी रखते हुए पांच चौके जड़े, लेकिन किंग ने उनके आफ स्टंप को उखाड़कर इस पारी को खत्म किया। दक्षिण अफ्रीका के पुछल्ले बल्लेबाज इसके बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और पूरी टीम २४ ओवप में ९७ रन पर सिमट गयी। रन से पहले आउट हो गई। अलाना किंग ने ३७ रन देकर सात विकेट चटकाये।
——————-




