Latest News खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डे नाइट टेस्ट ड्रॉ, मांधना के शतक के बाद गेंदबाजों ने बिखेरा जलवा


  • भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेला गया इकलौता पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) चौथा दिन ड्रॉ पर खत्म हुआ. भारत ने चौथे और अंतिम दिन चाय के बाद दूसरी पारी तीन विकेट पर 135 रन पर घोषित कर दी. इससे उसने 32 ओवर में आस्ट्रेलिया को जीत के लिये 271 लक्ष्य दिया. ड्रॉ के लिए हाथ मिलाने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दो विकेट 32 रन बना लिए थे. भारतीय टीम ने 145 ओवर में आठ विकेट पर 377 रन पर पहली पारी घोषित की थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 9 विकेट पर 241 रन बनाए.

भारतीय महिला गेंदबाजों ने मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया जिससे मेजबान टीम के खिलाफ भारत को बड़ी बढ़त मिल गई. पहली पारी में भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार टेस्ट शतक जड़ा. मंधाना डे नाइट टेस्ट में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी क्रिकेटर बनीं और साथ ही ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट में सैकड़ा बनाने वाली देश की पहली महिला खिलाड़ी बनीं. मंधाना ने 22 चौके और एक छक्के की मदद से 216 गेंदों में 127 रन बनाए.

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 377 रन पर पारी घोषित की. मांधना के अलावा दीप्ती शर्मा ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. शेफाली वर्मा ने 31 और कप्तान मिताली राज ने 30 रन बनाए.

गेंदबाजों का जलवा

भारतीय तेज गेंदबाजों ने नई गुलाबी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया जिसके बाद दबाव में आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने रविवार को टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 241 रन पर समाप्त घोषित करने का दिलचस्प फैसला किया.

ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 143 रन पर खेलना शुरू किया. एलिस पैरी (नाबाद 68) और एशले गार्डनर (51) 89 रन की साझेदारी बना चुकी थी जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने की शुरूआत की और उसे चार विकेट पर 208 रन से नौ विकेट पर 240 रन तक पहुंचा दिया. भारतीय टीम 136 रन की बढ़त मिली. उसने शनिवार को सात विकेट पर 377 रन पर पहली पारी घोषित की थी.